ईओडब्ल्यू के शिंकजे में डाकघर अधीक्षक और ओवरसियर -जांच में सजा से बचाने के लिये डाकपाल से मांगी रिश्वत

– उज्जैन। मंदसौर डाकघर अधीक्षक और ओवरसियर मंगलवार को रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू के शिकंजे में फंस गये। ओवरसियर के जरिये अधीक्षक ने डाकपाल से 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ईकाई उज्जैन को मंदसौर स्थित रामेटकरी हनुमान नगर में रहने वाले शुभम पिता कैलाश खींची 27 साल डाकपाल शाखा डाकघर गोगरपुरा ने मंदसौर सिटी एसओ के द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की गई थी कि मंदसौर डाकघर अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा के द्वारा उसके विरूद्ध संस्थित विभागीय जांच में सजा देने की धमकी दी जा…

Read More