छह घंटे की तलाश के बाद मिले वृद्धा के साथी,इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने बिलासपुर तक पहुंचा था छात्र

उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम बांदका में रहने वाला कक्षा 8 वीं का छात्र 1 अगस्त को घर से जाति प्रामण पत्र बनवाने का कहकर निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश करने के बाद पानबिहार चौकी पर लापता होने की शिकायत की। मामला नाबालिग छात्र से जुड़ा होने पर पुलिस ने अपहरण की धारा में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू। छात्र की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई, कॉल करने पर रिसिव नहीं हो रहा था। लोकेशन बिलासपुर की होने पर पानबिहार चौकी पुलिस ने बिलासपुर जीआरपी…

Read More