इंदौर में पत्नी की संपत्ति धोखे से बेची गई: पति ने महिला मित्र का फोटो चिपकाकर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर किया सौदा

इंदौर में पत्नी की संपत्ति धोखे से बेची गई: पति ने महिला मित्र का फोटो चिपकाकर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर किया सौदा मालिकाना हक़ में खेला गया धोखाधड़ी का खेल शिकायतकर्ता: आशादेवी परमार, वार्ड रायकनपुर, शुजालपुर सिटी, जिला शाजापुर आरोपी: पति मुकेश परमार (इंदौर), महिला मित्र छाया आर्य (नागदा) दावा: वर्ष 2018 में आशादेवी ने दीपक पालीवाल से व्यवसायिक भूखंड खरीदा था, जिसमें उन्होंने लार्सन एंड टुब्रो (L&T) से लोन लिया और रजिस्ट्री कराने के बाद संपत्ति सील करवा दी थी। 2024 में आई धक्का: जब वे संपत्ति देखने गईं,…

Read More