इंदौर में चमत्कारिक जन्म एक धड़, दो सिर… लेकिन एक जीवन की जिजीविषा इंदौर के MTH अस्पताल में एक दुर्लभ नवजात बच्ची का जन्म हुआ है, जिसके दो सिर, दो लिवर, दो फेफड़े और एक दिल है। इस हालत को पैरापैगस डेसिफेल्स ट्विन्स कहा जाता है। नवजात का वजन 2.8 किलोग्राम है और उसे SNCU में विशेष निगरानी में रखा गया है। मां को गंभीर प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती किया गया था और डॉ. निलेश दलाल की टीम ने जटिल ऑपरेशन के बाद माँ-बच्ची दोनों की जान बचाई। डॉक्टरों…
Read More