इंदौर-भोपाल ट्रेन से यात्री का लेपटॉप चोरी

उज्जैन। इंदौर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे उत्तरप्रदेश के कुक्षीनगर के रहने वाले विजय पिता प्ररभंतसिंह का लेपटॉप अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिया। ट्रेन के उज्जैन पहुंचने पर लेपटॉप बेग नहीं मिलने पर मामले की शिकायत जीआरपी थाने पहुंचकर दर्ज कराई गई। विजय के अनुसार यात्रा के दौरान उसने बेग सीट पर रखा था, उसकी नींद लग गई थी, आंख खुलने पर बेग गायब था। जीआरपी ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लेपटॉप चोरी करने वाले की तलाश शुरू की है।

Read More