आम जन को दवा दुकानों पर डिस्काउंट के बोर्ड नहीं नजर आएंगे अब दवा दर में छूट का प्रदर्शन किया तो खैर नहीं – काउंसिल ने पंजीकृत फार्मासिस्टों और दुकान संचालकों को चेतावनी जारी की,15 दिन में हटेंगे बोर्ड

उज्जैन। आम दवा खरीददारों को अब दुकानों पर डिस्काउंट के बोर्ड देखने को नहीं मिलेंगे। दुकान पर जाकर ही तय होगा कि वहां उपभोक्ता को छूट पर दवा मिल सकेगी या नहीं और कितनी छूट मिल सकेगी। इसे लेकर फार्मेसी काउंसिल ने सख्ती करते हुए पंजीबद्ध फार्मासिस्ट एवं दवा दुकान संचालकों को निर्देश जारी किए हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए छूट और रियायतों का प्रचार करने पर – रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जाएगा। मध्यप्रदेश में दवाई की दुकानों पर 10 से 80 फीसदी छूट का बोर्ड लगाने वाले – स्टोर्स…

Read More