उज्जैन। हीरामिल की चाल में रहने वाले युवक ने गुरूवार-शुक्रवार रात जहरीला पदार्थ खाया, उससे पहले मोबाइल पर वीडियो बनाया और पत्नी के साथ ससुराल वालों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मेरे मरने के बाद छोरे को मां-बाप के हवाले कर देना। देवासगेट थाना क्षेत्र की हीरामिल की चाल में रहने वाला सलमान पिता चांद खां इलेक्ट्रिानिक दुकान पर काम करता था और टाटा सेटेलाइट की छतरी लगाता था। गुरूवार देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकले। पता चला कि घर के पीछे जंगल…
Read More