आज साइकिल को पुनः हर घर में लौटाने की जरूरत है, साइकिल विहीन घर दृष्टि विहीन घर है : कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज* *चित्रकारी में उज्जैन को बनाया साइकिल सिटी, चित्रकारों को किया पुरस्कृत* *विश्व साइकिल दिवस पर वर्तमान में साइकिल की उपयोगिता एवं भविष्य में संभावनाएं और चुनौतियाँ विषय पर हुआ साइकलोदय(विचार-विमर्श) का आयोजन*  *दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ा संकट, इससे से निपटने का एकमात्र साधन साइकिल है* 

 उज्जैन, 3 जून l 3 जून को विश्व साइकिल दिवस पर कोठी रोड स्थित विक्रम कीर्ति मंदिर के सामने पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में सायं 4 बजे सोसाइटी ऑफ ग्लोबल साइकिल द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला और डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘वर्तमान में साइकिल की उपयोगिता एवं भविष्य में संभावनाएं और चुनौतियाँ’ विषय पर साइकलोदय(विचार-विमर्श) कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु विक्रम विश्वविद्यालय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि साइकिल का अविष्कार भारत…

Read More