अलखधाम स्थित मंशापूर्ण शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का कार्य शीघ्र पूर्ण करें – महापौर  मुकेश टटवाल

 उज्जैन\ अलखधाम स्थित निर्माणधीन मंशापूर्ण शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जिसमें 118 दुकानों के साथ 30 ऑफिस है जिसकी लागत लगभग 10 करोड़ रुपए है उक्त जी प्लस 04 कॉम्प्लेक्स का निर्माण नगर निगम द्वारा किया जा रहा है, रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा संबंधित कंसलटेंट एजेंसी एवं निगम अधिकारियों के साथ उक्त निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया एवं निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए की निर्माण कार्य में लेबर ओर कार्य की गति बढ़ाई जाकर मार्च 2026 तक कार्य पूर्ण करें साथ ही ड्राइंग डिजाइन,  सूचना पटल, फ्लेक्स के…

Read More