उज्जैन। ग्राम निपानिया गोयल से शनिवार शाम सोनू पिता भगवानसिंह 30 वर्ष निवासी शाजापुर को उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया था। उसे अस्पताल लेकर आये इमरान ने बताया कि करंट लगा है। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे तत्काल उपचार के लिये भर्ती किया। इमरान के अनुसार सोनू बस पर क्लीनर का काम करता है। शाम को बारिश का मौसम होने पर बस निपानिया गोयल में रूकी थी। तभी ऊपर रखे सामान को बरसाती से ढांकने के लिये चढ़ा था, जहां से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। बरसाती…
Read More