जंगली सुअर के फेर में तेंदुआ को जाल में फंसा कर कुल्हाडी से मारा -वन विभाग के अलग-अलग बयानों से मामले में संदिग्ध स्थिति सामने आई

  नीमच । जिले की जावद तहसील में शिकारियों ने जंगली सुअर के लिए लगाए गए जाल में फंसे तेंदुआ की कुल्हाडी से मार डालने का मामला सामने आया है। वन विभाग ने 3 शिकारियों को पकडा है। मामले में वन विभाग के अधिकारियों पर सवालिया निशान खडे हो रहे हैं। घटना को लेकर दो दिन में वन विभाग की और से दो प्रकार के आए बयानों ने संदिग्ध स्थिति बना दी है। घटना 4 जनवरी की है। मनासा वन परिक्षेत्र की बैसदा बीट में वन विभाग को 3 साल…

Read More