उपभोक्ता के अधिकारों का रक्षण करने वाले विभागों के हाल बेबस से पावर का दाम पंप मालिकों की जेब में दम भर रहा -पंप संचालक वजनदार तो अधिकारी मात्र फोरी कार्रवाई कर इतिश्री कर रहे  

उज्जैन।आम वाहन चालक जैसे ही पेट्रोल पंप पर जा रहे हैं उन्हें सीधे पावर की मशीन की और ही जाने का ईशारा किया जा रहा है। साधारण पेट्रोल या तो नहीं है या फिर मशीन बंद होने का बहाना बनाया जा रहा है। सीधे तौर पर यह कहा जाए की पावर का दाम से पंप मालिकों की जेब को दम दिया जा रहा है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। उपभोक्ता के अधिकारों का रक्षण करने वाले विभाग यहां बेबस से दिख रहे हैं।  जिले में कई पेट्रोल पंप नियमों को ताक…

Read More