इंदौर में बारिश का भरपूर असर गंभीर डेम पर एक गेट 24 घंटे से एक मीटर खुला हुआ -गंभीर में फूलटैंक 2250 एमसीएफटी पानी

– उज्जैन। इंदौर में हुई बारिश का असर गंभीर बांध पर भरपूर आया है। यशवंत सागर के दो गेट खोले गए थे। गंभीर के केचमेंट क्षेत्र देपालपुर सहित इंदौर जिले की दो तहसील आती है। इसके अलावा उज्जैन जिले का भाग भी है। इंदौर जिले में शुक्रवार देर रात एवं शनिवार को हुई बारिश से उज्जैन के गंभीर बांध पर भरपुर असर आया है। बांध का एक गेट पिछले 24 घंटों से अधिक समय से औसत एक मीटर खोलकर आ रहे पानी को निरंतर बहाना पड रहा है। इस दौरान…

Read More