क्षिप्रा नदी में गिरा इंदौर का श्रद्धालु घायल,पिता-पुत्र ने ई-रिक्शा चालक से की मारपीट
उज्जैन। धार्मिक यात्रा पर इंदौर से परिवार के साथ आया श्रद्धालु राजू यादव शुक्रवार दोपहर को क्षिप्रा नदी नहाने के लिये पहुंचा था। परिवार के सदस्य सिद्ध आश्रम घाट पर बैठे थे। राजू नहाने के लिये नदी में उतारा। घाट की सीढ़ियों पर काई जमा होने पर पैर फिसला और नदी में जा गिरा। उसे तैराना नहीं आता था, जिसके चलते डूबने लगा। परिवार ने शोर मचाया तो घाट पर तैनात एसडीईआरएफ के जवान विजेन्द्रसिंह, महेश सोलंकी, बलवंतसिंह, विजयपाल मौके पर पहुंचे और राजू यादव को बचाकर बाहर निकाला। गिरने से उसके पैर में चोंट लगी थी। एम्बुलेंस को सूचना दी गई जिसके पहुंचने पर घायल को उपचार के लिये चरक भवन पहुंचाया गया।उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर पंसारी कम्पाउंड के सामने ई-रिक्शा चालक विजय पिता हीरालाल धानक 34 वर्ष निवासी निजातपुरा को पंकज और उसके पुत्र ने गाली-गलौच कर मारपीट कर दी। रिक्शा चालक की शिकायत पर देवासगेट थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। चालक विजय का कहना था कि पंकज घटनास्थल पर दुकान लगाता है। उसने अपनी रिक्शा रोकी थी। तभी पंकज ने हटाने को कहा और गाली देने लगा। उसे गाली देने से मना किया तो पुत्र को बुलाकर मारपीट की और जान से मारने की धौंस दी।