बेटी को कमरे में बंदकर पत्नी से की मारपीट
उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के कुत्ताबावड़ी में रहने वाली तुलसीबाई पर पति धर्मेन्द्र जयसवाल ने रूपये चोरी का आरोप लगाया और विवाद शुरू कर दिया। बेटी अंजली बीच-बचाव के लिये आई तो पिता ने उसे कमरे में बंद कर दिया। तुलसीबाई ने दरवाजा खोलने के लिये कहा तो पति ने उस पर पाइप-मोगरी से हमला कर दिया। जिसमें तुलसीबाई घायल हो गई। मामले की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिये चरक भवन पहुंचाया। पति को हिरासत में लिया गया है। तुलसीबाई का कहना था कि पति के आरोप पर उसने अपना पर्स उसे दे दिया था, लेकिन वह मानने का तैयार नहंी था। पुलिस का कहना था कि मामले में पति के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया जायेगा।ाशुक्रूरता अधिनियम और अवैध शराब का प्रकरण दर्ज किया। पिकअप नम्बर के आधार पर उसके मालिक और चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी कटारा ने बताया कि पिकअप को पीछा कर पकड़ने में उपनिरीक्षक आर.एस. तोमर, प्रधान आरक्षक जितेंद्र झा और सैनिक राकेश परिहार की भूमिका रही ह