सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाठी घुमाकर लड़ाया पंजा, घुड़सवारी भी की

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन में आयोजित राहगीरी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और घुड़सवारी भी की। कोठी रोड के करीब एक किमी से अधिक मार्ग को सजाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वहां लगे फूड स्टॉल पर जाकर मुंह मीठा किया। रविवार सुबह से कोठी रोड पर हजारों की संख्या में लोग राहगीरी का आनंद लेने पहुंच गए थे। इस दौरान कहीं नाच गाने की मस्ती थी तो कहीं लोग एरोबिक्स के सहारे शरीर को स्वस्थ रखना के जतन कर रहे थे। राहगीरी में 38 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उज्जैन जिले के विशेष व्यंजनों के स्टॉल लगाए गाए हैं। रंगोली पेंटिंग के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं, हास्य परिहास के कार्यक्रम और अन्य आनंद उत्सव के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

Author: Dainik Awantika