April 30, 2024

गुना। जिले के झंझोन गांव में स्थित माता मंदिर आस्था के साथ कई परंपराओं को संजोए हुए हैं। इस मंदिर में 21 वर्ष पहले नवरात्रि के समय गांव के बच्चों ने पैसे जुटाकर मां दुर्गा की झांकी सजाई और 9 दिन तक ज्योति जलाई। यहां के लोगों को दावा है कि नवरात्रि के समापन के बाद भी माता की ज्योत जलती रही। ग्रामीण अचरज में पड़ गए कि यह ज्योति अपने आप कैसे जल रही है। इसमें घी कहां से आता है। इसके बाद कई अधिकारी और विज्ञान के जानकार इस बात की परख करने गांव पहुंचे। कई दिन तक पहरा भी बैठाया, लेकिन इस रहस्य का खुलासा नहीं हो सका। लगातार 21 वर्षों से यह ज्योति जल रही है।

पुजारी बोले- रोज केवल दीये की बाती बदली जाती है

मंदिर के पुजारी हरिओम ने बताया कि कटोरे में अपने आप घी आ जाता है। दीये की बाती रोज बदली जाती है। गांव के लोगों ने भी इसकी परख करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूर-दूर से लोग यहां पर इस ज्योति को देखने के लिए आते हैं।