पश्चिम रेलवे ने टिकट चैकिंग में बनाया रिकॉर्ड- दो माह में ही यात्रियों से वसूले 24 करोड़ 11 लाख का जुर्माना

ब्रह्मास्त्र जबलपुर

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राजेश पाठक के निर्देशन में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्री गाड़ियों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों के परिणामस्वरूप जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों पर चालू वित्तीय वर्ष के दो माह अप्रैल एवं मई 2023 में कुल 03 लाख 49 हजार मामले पकड़े, और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 24 करोड़ 11 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया है, जो अपने आप में एक नया रिकार्ड है।

 

मुख्यालय सीसीएम स्कॉड द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने पमरे से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध लगभग 56 सौ प्रकरण से रेलवे ने 41 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। जबलपुर मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने मण्डल से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध लगभग 01 लाख 28 हजार प्रकरण से रेलवे ने 09 करोड़ 61 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।