सास-ससुर को 15 दिन बाद घर में कैद कर भागी लुटेरी दुल्हन
उज्जैन। माता-पिता ने एकलौते पुत्र के लिये परिचित के माध्यम से रिश्ता तय किया। देवउठनी ग्यारस के दूसरे दिन वरमाला पहनाई गई, कोर्ट में शादी के दस्तावेज तैयार कराये गये। 15 दिन बाद दुल्हन सास-ससुर को घर में कैद कर दिनदहाडेÞ भाग निकली।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के विद्यापति में रहने वाले पंचायत आफिस से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कैलाश पंड्या ने अपने पुत्र दिलीप की शादी के लिये परिचित प्रेमनारायण सोलंकी निवासी ग्राम सौंडा देवासरोड से लड़की दिखाने के लिये कहा। प्रेमनारायण रिश्ता तय कराने का काम करता है। उसने पूणे की रहने वाली माया नाम की लड़की बताई। पंड्या परिवार को लड़की पसंद आ गई। उन्होने रिश्ता तय कर लिया। प्रेमनारायण ने लड़की गरीब परिवार की होने पर 2 लाख की मांग रखी। पंड्या परिवार ने उसे 1.75 लाख आॅनलाइन ट्रांसफर किये और 25 हजार नगद दिये। देवउठनी ग्यारस के दूसरे दिन 13 नवम्बर को विवाह किया गया। प्रेमनारायण ने घर पर ही दिलीप और माया की वरमाला रस्म पूरी कराई और कोर्ट पहुंचकर स्टॉम्प पर शादी की लिखा-पढ़ी करावा दी। दिलीप की शादी होने से परिवार काफी खुश था। माया के घर आने के बाद उसे 12 हजार का मंगलसूत्र पहनाया गया। वहीं साढ़े सात हजार की चांदी की पायल दी गई। 3 हजार से अधिक की चांदी की बिछियां पहनाई गई और अन्य आभूषण दिये गये। 15 दिनों तक सबकुछ ठीक चलता रहा, 28 नम्वबर को दिलीप बाइक सर्विस कराने गया था। घर पर उसकी पत्नी और माता-पिता थे। दोपहर 2 बजे के लगभग माया ने सभी आभूषण और कपड़े बंटोरे और सास-ससुर को घर में कैद कर लापता हो गई। कुछ देर बाद घर में बहू दिखाई नहीं दी तो सास ने उसे सभी कमरों में देखा, बहू के नहीं दिखने पर वह घर से बाहर निकलने के लिये दरवाजे पर पहुंची, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था। आवाज लगाकर आसपास के लोगों को बुलाया और दरवाजा खुलवाया। बहू शाम तक नहीं लौटी, दिलीप के घर लौटने पर उसकी तलाश की गई, कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को पंड्या परिवार ने नीलगंगा थाने पहुंचकर बहू के लापता होने की शिकायत की और बताया कि आभूषण-कपड़े साथ ले गई है। मामला लुटेरी दुल्हन का होने पर पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच शुरू की है। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि स्टाम्प पर शादी की लिखा-पढ़ी की गई है। रिश्ता तय कराने वाले से पूछताछ की जायेगी।
रिश्ता कराने वाले ने परिवार को धमकाया
नीलगंगा थाने शिकायत लेकर पहुंचे दिलीप पंड्या की मां ने बताया कि पुत्र का पहली पत्नी से तलाक हो चुका था। उसके लिये दूसरा रिश्ता देख रहे थे। प्रेमनारायण से संपर्क होन पर उसने माया का भी तलाक होना बताया और रिश्ता तय कराने की बात कहीं। उन्होने रिश्ते की हामी भर दी। माया के लापता होने पर प्रेमनारायण से संपर्क किया गया तो उसका कहना था कि अगर पुलिस से शिकायत की तो तुम्हारे घर के सामने आकर आत्महत्या कर लूंगा। वह माया के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा था। शिकायत नहीं करने पर धमका रहा था।
सक्रिय है शादी कराने वाला गिरोह
लुटेरी दुल्हन के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है। शादी कराने वाला गिरोह ऐसे लोगों की तलाश करता है, जिनकी उम्र अधिक हो चुकी है और रिश्ता तय नहीं हो पा रहा है। उन्हे शादी कराने का झांसा दिया जाता है। लड़की के परिवार को गरीब बताकर लाखों रूपयों की मांग की जाती है। बात बनने पर लड़की दिखाकर स्टाम्प और मंदिरों में शादी की नौटंकी पूरी कराई जाती है। दुल्हन कुछ दिन रहने के बाद आभूषण-नगदी समेटकर लापता हो जाती है। पुलिस ने पूर्व में कुछ लुटेरी दुल्हनों को पकड़ा है, लेकिन सिलसिला थमा नहीं है।