मायके में रहने वाली वृद्धा की घर में मिली रक्त रंजीत लाश
उज्जैन। पति से विवाद के चलते 4 सालों से मायके में रहने वाली वृद्धा की गुरूवार सुबह घर में रक्त रंजीत लाश मिलना सामने आया है। वृद्धा के सिर पर गहरी चोंट के निशान थे। कमरे में ईट-पत्थर और डंडा पड़ा था। मामला हत्या का होने पर पुलिस ने जांच शुरू की है। पति को हिरासत में लिया गया है। घट्टिया तहसील पानबिहार चौकी के ग्राम बिहारिया में बनी पानी की टंकी के पास मकान में रहने वाली रामकन्या पति मोहन वर्मा जाति बरगुंडा 53 वर्ष की रक्त रंजीत लाश पड़ी होने का मामला उस वक्त सामने आया जब गांव में रहने वाले रिश्तेदार घर पहुंचे। दरवाजा अटका हुआ था, आवाज देने पर रामकन्या बाहर नहीं आई तो दरवाजा खोला गया। रामकन्या जमीन पर पड़ी थी। खून देख पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। पानबिहार चौकी प्रभारी एसआई जयंत डामोर मौके पर पहुंचे। मामला हत्या का सामने आने पर घट्टिया थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया भी घटनास्थल आ गये। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रामकन्या 3-4 सालों से मायके ग्राम बिहारिया में मकान बनाकर अकेली रह कर झाडू बनाने का काम करती थी। उसका ससुराल महिदपुर के ग्राम महू में है। पति से विवाद के चलते मायके आ गई थी। परिजनों और रिश्तेदारों ने हत्या का शक पति और उसके 3-4 साथियों पर जताया और बताया कि 15 दिन पहले पति आया था और विवाद किया था। वह रामकन्या के साथ मारपीट करता था। घट्टिया थाना प्रभारी दसोरिया ने बताया कि मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। एफएसएल टीम से जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया। मामले में जांच की जा रही है।
हिरासत में आये पति से पूछताछ जारी
सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने रामकन्या की हत्या के बाद परिजनों द्वारा लगाये गये पति मोहन पर आरोप के चलते उसे हिरासत में ले लिया है। उसके 3 साथियों के नाम राजेश चौधरी, कमल और अर्जुन के नाम सामने आये है। उनकी तलाश जारी है। जानकारी सामने आई है कि पति रामकन्या को अपने साथ ससुराल लेकर जाना चाहता था, लेकिन वह जाना नहीं चाहती थी। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद चला आ रहा था।
घटनास्थल पर मिले पत्थर-डंडा
पुलिस के अनुसार घटनास्थल से ईट-पत्थर और डंडा बरामद किया गया है। जिससे रामकन्या के सिर पर वार किया गया है। मकान के आसपास खुली जगह होने से रात में घटना की जानकारी सामने नहीं आ पाई। मृतक का एक पुत्र उज्जैन में मजदूरी करता है। वहीं 2 बेटियों का विवाह हो चुका है। रामकन्या के एक पुत्र जितेन्द्र वर्मा की लाश वर्ष 2023 में नागदा क्षेत्र में मिली थी। उक्त मामला दुर्घटना का होना सामने आया था।