उज्जैन। चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरखेड़ी से ईश्वर पिता बाबूलाल 30 साल को बुधवार शाम परिवार के लोग चरक अस्पताल लाये थे और करंट लगना बताया था। ईश्वर की मौत होने पर अस्पताल स्टॉफ ने शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा था। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि ईश्वर भतृहरी नगर खिलचीपुर आगररोड का रहने वाला था। हमीरखेड़ी में उसका ससुराल है। पत्नी उमा और 3 बच्चे मायके में थे। ईश्वर उन्हे लेने गया था, इस दौरान ससुराल में मोबाइल चार्जिंग पर लगते समय बिजली के बोर्ड के खुले तार से उसे करंट लगा था। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया।