April 30, 2024

उज्जैन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत शनिवार रात उज्जैन आए। संघ प्रमुख के साथ संघ से जुड़े कई अन्य बड़े नेता भी पहुंचे हैं। श्री भागवत का काफिला उज्जैन रेलवे स्टेशन से होता हुआ इस्कान मंदिर पहुंचा जहां वे विश्राम करेंगे। वे 19 से 22 फरवरी चार दिन तक उज्जैन में रहेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत के आने के पूर्व उज्जैन रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा बल मौजूद था। सीआरपीएफ, सिटी पुलिस और डॉग स्क्वाड तैनात रहा। पूरे रेलवे स्टेशन की बहुत ही सूक्ष्मता से जांच की गई। संघ प्रमुख उज्जैन के चिंतामण गणेश मार्ग पर नव निर्मित विद्या भारती के प्रांतीय कार्यालय विक्रमादित्य भवन का लोकार्पण करेंगे। आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को ही उज्जैन आए। भागवत 20 फरवरी को सुबह 9 बजे इस्कान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद इस्कान परिसर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रान्त के कार्यकर्ताओं की बैठकों में रहेंगे, जिसमें कोरोना के कारण प्रभावित शाखाओं को मजबूत बनाने और आगामी 3 वर्षों में होने वाले कार्य विस्तार की योजना पर चर्चा करेंगे।