March 29, 2024
उज्जैन। वेद नगर में एक दुकान पर पहाड़ी कछुए और तोते होने की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम रात से ही दबिश देने के प्रयास में लगी हुई है। आज सुबह भी टीम मौके पर पहुंची थी लेकिन दुकान बंद होने की वजह से कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई थी।
बताया जा रहा है कि वेद नगर में गौरव खलानी रंग बिरंगी मछली घर का संचालन करते हैं। जहां कई तरह के पशु पक्षियों का व्यवसाय भी किया जाता है। रविवार को वन विभाग के पास जानकारी पहुंची थी कि वेद नगर स्थित दुकान से पहाड़ी कछुए और तोते भी बेचे जा रहे हैं। विभाग की रेंजर वसुंदी झा रात में ही टीम के साथ सर्च वारंट लेकर पहुंच गई थी लेकिन दुकान बंद होने की वजह से जानकारी सामने नहीं आ पाई। आज सुबह एक बार फिर टीम मौके पर पहुंची है लेकिन दुकान बंद होने की वजह से 11:00 बजे तक कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई थी। दुकान संचालक की जानकारी जुटाकर उसे घर से बुलाने का प्रयास किया जा रहा था। वन विभाग की टीम का कहना था कि सर्चिंग के बाद ही मामला सामने आ पाएगा। उनके पास पहुंची सूचना सही पाए जाने पर संचालक के खिलाफ वन विभाग नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।