अधिकारी वृहद वृक्षारोपण के लिए व्यवस्थित कार्य योजना बनाएं

-कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में घाटों की साफ सफाई देखी

 

उज्जैन । आगामी हरियाली महोत्सव अंतर्गत वृहद  वृक्षारोपण अभियान व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए व जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों की साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं का मंगलवार दोपहर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भ्रमण कर निरीक्षण किया । शिप्रा किनारे स्थित शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण के लिए व्यवस्थित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए ।

गत दिवस श्री सिंह ने हरियाली महोत्सव संबंधित बैठक में  सभी संबंधित विभागों को वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे । कलेक्टर ने शिप्रा नदी के किनारे और गंभीर बांध क्षेत्र में व घट्टिया तहसील में शासकीय भूमि पर ग्रीन बेल्ट डेवलप करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये थे। इसी क्रम में सिंह ने निर्देश देते हुए कहा था कि वृक्षारोपण के लिये स्मृति वन, बायो डायवर्सिटी पार्क, रोज़ गार्डन विकसित करने के लिये सुव्यवस्थित रूप से वृक्षारोपण किया जाये। श्री सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधों के चयन में स्थानीय जलवायु की अनुकूलता का विशेष ध्यान रखा जाये व उनके विकसित होने तक जैविक खाद की पर्याप्त व्यवस्था, सुरक्षा हेतु जाली एवं वृक्षों को पानी प्रदाय करने की समुचित व्यवस्था की जाये। पौधारोपण की गतिविधियां जन-सहयोग एवं मनरेगा अन्तर्गत की जायेगी। इसी के साथ उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों में मौजूद पौधों का पौधारोपण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, गांव के जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।