खाद्य सुरक्षा विभाग ने की सब्जी विक्रेताओं पर कार्यवाही

 

 

उज्जैन। सोमवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बाजार में विक्रय हो रही विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों की जांच की एवं सब्जियों के नमूनें संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे गये। विभाग द्वारा मक्सी रोड़ सब्जी मण्डी में पहुँचकर विभिन्न सब्जी विक्रेताओं के खाद्य लायसेंस की जांच की एवं नमूनें संग्रहित किये गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा सब्जी विक्रेता – (1) भोला सब्जी भंडार, (2) रूपसिंह माली, (3) गोविंद सिंह राठौर, (4) महेश नरेश अकोदिया, (5) सत्यनारायण बाथम आदि से विभिन्न हरी सब्जियाँ जैसे – टिण्डा, ककड़ी, गिलकी, भिण्डी, हरी मिर्च, ग्वार फली, चवला फली, परवल, गाजर, खीरा, शिमला मिर्च, लौकी, बेंगन आदि के नमूनें लेकर प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे गये।