21 आपराधिक रिकार्ड वाले ईनामी बदमाश शाकिर पन्नी को पकड़ा

शुजालपुर। क्षेत्र में भय का पर्याय बन चुके कुख्यात बदमाश शाकीर उर्फ पन्नी सहित अन्य दो आरोपी जिन पर 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था तथा स्थाई वारंटी व जिला बदर थे इन्हे भोपाल से क्राइम ब्रांच, सायबर सेल की मदद से पकड़ा गया। पुलिस अधिक्षक शाजापुर यशपालसिंह राजपूत ने बताया कि जिले में अपराधियों की धरपकड एवं रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है, अपराधो, स्थाई वारंटीयो की गिरफ्तारी फ रारी, उक्त कार्यवाही के दौरान जिला बदर मे वांछित कुख्यात बदमाशो की धरपकड की जा रही है। इसी के चलते पुलिस अनुभाग शुजालपुर मे कुख्यात बदमाश शाकीर उर्फ पन्नी पिता सफ ीक खाँ निवासी खाराकुआ शुजालपुर सिटी जो कि हत्या का प्रयास चोरी, मारपीट, बलवा, अवैध हथियार रखने आदि आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त रहा है। इस अपराधी की गतिविधियाँ दिन प्रतिदिन लगातार बढती जा रही थी इसकी आपराधिक गतिविधियो के कारण जनता मे भय का माहौल व्याप्त था। इस कुख्यात अपराधी एवं आरोपी को पकडने के लिए एसडीओपी शुजालपुर के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई तथा उक्त इस बदमाश के घर, टीम द्वारा इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिये लगातार प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त बदमाश व उसके साथी भोपाल की और है। जिस पर गठित टीमो द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो मे बदमाश की तलाश की गई तथा मुखबिर एवं तकनीकी सुत्रो के आधार पर कुख्यात बदमाश शाकीर उर्फ पन्नी एवं उसके साथी टीपु पिता सफीक पटेल, शफ ीक पटेल पिता रसुल पटेल निवासी शुजालपुर सिटी को भोपाल से पकडने में सफलता मिली है। एसडीओपी शुजालपुर पीएस बघेल ने बताया कि आरोपी शाकिर सहित अन्य दो का जुलूस भी खारा कुआ क्षेत्र से निकाला गया और इनके द्वारा पिछले दिनों किला मोहल्ला में जो जानलेवा हमला किया गया था वहां तक आरोपियों को पैदल ले जाया गया।
21 आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस अधिक्षक ने बताया कि शाकिर पन्नी को जब गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची तो उसने प्रतिरोध करने का प्रयास किया, जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपीगण इधर उधर भागे और भागते भागते आरोपीगणो को गिरने पडने से चोटे भी आई। बदमाश शाकिर पन्नी पर पुलिस थाना सिटी, शुजालपुर मंडी, कालापीपल, अकोदिया आदि थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट,म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम, मारपीट, जानलेवा हमला करने सहित कुल 21 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस अधिक्षक शाजापुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पीएस बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी शुजालपुर प्रवीण कुमार पाठक, उनि विजय खत्री, सउनि नरेन्द्रसिंह बुंदेला, आरक्षक योगेन्द्र, विरेन्द्र सिंह, सायबर सेल शाजापुर प्रआर विकास तिवारी, अनिल सक्सेना, क्राइम ब्रांच भोपाल टीम के उनि सुरजसिंह रंधावा, आरक्षक सलमान खान, जावेद, बृजमोहन व्यास, महावीर सिंह, लक्ष्मण तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।