प्रदेश में आठवीं तक की कक्षाएं हो सकती हैं बंद

शिक्षा मंत्री सीएम से बात के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला

ब्रह्मास्त्र इंदौर। मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद हो सकती हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज मुख्यमंत्री से चर्चा कर फैसला ले सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। इंदौर और भोपाल कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। उज्जैन सहित अन्य शहरों के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। ऐसी स्थिति में बच्चों का स्कूल जाना उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए समझा जा रहा है कि आजकल में ही प्राथमिक और मिडिल स्कूल को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।