एयरपोर्ट रेनोवेशन में बदले जाएंगे पुराने संकेतक

 

खराब हुए स्टीकर से होती है परेशानी

 

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर नए और पुराने टर्मिनल के रेनोवेशन के अंतर्गत दोनों एयरपोर्ट पर यात्रियों को मार्ग दिखाने के लिए नए मार्ग संकेतक लगाए जाएंगे। इस काम पर 1.62 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने हाल ही में इसके टेंडर भी जारी करते हुए इच्छुक कंपनियों को आमंत्रित किया है। ये टेंडर 30 मई को खोले जाएंगे। कंपनी को यह काम पांच महीने में पूरा करना होगा। मार्ग संकेतकों में सामान्य और लाइटिंग वाले दोनों ही तरह के मार्ग संकेतकों को शामिल किया गया है। इसके बाद भी मार्ग संकेतकों पर होने वाली यह राशि काफी ज्यादा
बताई जा रही है।
एयरपोर्ट पर मौजूदा नए टर्मिनल में पहले से मार्ग संकेतक लगे हैं, लेकिन ये खराब होने लगे हैं। इसे देखते हुए ही इन्हें भी बदले जाने का फैसला लिया है। यात्रियों का मानना है कि मार्ग संकेतकों की कमी और सही जानकारी के अभाव के कारण यात्रियों को सही जगह तलाशने में मुश्किल होती है। यात्री मौजूदा मार्ग संकेतकों से संतुष्ट नहीं है।