विक्रम विवि कुलगुरू ने जांची संचालित परीक्षाओं की नब्ज

उज्जैन।विक्रम विश्व विद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के  विभिन्न महाविद्यालयों में परीक्षा का निरीक्षण किया। वे विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में आने वाले रतलाम, नागदा और खाचरोद नगर के महाविद्यालयों में संचालित परीक्षाओं में पहुंचे और निरीक्षण किया।

इस दौरान माननीय कुलगुरु जी ने  रतलाम के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रॉयल कॉलेज एवं श्री साई इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि  विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में परीक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से हो किसी प्रकार की अनियमितता ना हो, यह सुनिश्चित करना विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा दायित्व है।  वे शनिवार को अपने निरीक्षण पर थे। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्यों, शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित कराने को अपील की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय का यह प्रमुख दायित्व कि वे ये सुनिश्चित करें कि परीक्षा संचालन नियमित और सुचारु रूप से हो। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय यह भी सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियो को परीक्षाओं में किसी प्रकार का कष्ट न आए क्यों कि विद्यार्थियों को समस्या न आना भी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का कार्य है। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल शर्मा और कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि संपूर्ण विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में परीक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से हो रहा है जो हर्ष का विषय है। इस परीक्षा निरीक्षण में कुलगुरु के साथ डॉक्टर संग्राम भूषण, डॉक्टर गणपत अहिरवार, डॉ सलिल सिंह  रहे।