पांच मार्गो पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित, व्यापार मेले में 9 स्थानों पर होगी पार्किंग -इंवेसटर्स सम्मिट इंजीनियरिंग कॉलेज पर जारी होगें पास

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) व्यापार मेले में यातायात व्यवस्था व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मेला क्षेत्र के आसपास 9 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। पांच मार्ग प्रतिबंधित किये जाएगें। वहीं व्ही. व्ही. आई. पी. अलग से रहेगा। व्यपार मेले के साथ ही 2 दिन तक होने वाली इंवेसटर्स सम्मिट स्थल के आसपास भी पार्किंग व्यवस्था का प्लान लागू किया गया है।मार्च के प्रथम दो दिन इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर इंवेसटर्स सम्मिद का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात को सुगम बनाने के लिये पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है। जिसमें व्हीआईपी पार्किंग मंच के दाये तरफ रहेगी। जिसके लिये रेड पास जारी किये जाएगें। डेली गेट्स और मीडिया की पार्किंग मंच के बाय तरफ रखी गई है। डेली गेट्स वाहनों को ग्रे कलर और मीडिया के वाहनों को चॉकलेटी कलर के पास दिये जाएगें। वापर्स और अन्य अतिथि जो विभिन्न रंग के पासधारी वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे मैदान में पार्क किये जाएगें। दो दिवसीय सम्मिट के दौरान डायवर्सन मार्ग भी रहेगा। वहीं कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 1 मार्च से 9 अप्रैल तक दशहरा मैदान और पीजीबीटी कॉलेज परिसर में व्यापार मेला आयोजित किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने मेला स्थल के आसपास 9 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था का प्लान जारी किया है। वहीं पांच मार्ग प्रतिबंधित किये गये है। यातायात पुलिस के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था कालिदास स्कूल केम्पस, सुराना पैलेस से मेगजीन शाह की दरगाह मार्ग के दोनों ओर किनारों पर, डाइट केम्पस, ज्योतिनगर एमपीईबी मैदान, मसूर पार्क, कृषि बीज परीक्षण संस्थान केम्पस, तरणताल मार्ग के दोनों किनारे, पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान के साथ विक्रम विश्व विद्यालय परिसर में रहेगी। प्रतिबंधित मार्ग मुंगी चौराहा से दशहरा मैदान, सुराना पैलेस से दशहरा मैदान, विधायक अनिल जैन के घर से दशहरा मैदान, जिला पंचायत टर्निंग से पीजीबीटी मैदान और मुंगी चौराहा से दमदमा रहेगें। व्यापार मेला दशहरा मैदान की ओर आने वाले कुछ मार्गो पर डायवर्सन प्लान भी लागू रहेगा। वहीं शनिवार-रविवार को को हजारों की संख्या में लोगों के आने पर इंदौर, देवास, मक्सी, आगर और नागदा मार्ग से आने वाले वाहन पाईप फैक्ट्री चौराहा से भरतपुरी होते हुए आफिसर मेस टर्निंग से कालिदास स्कूल, सुराना पैलेस से मैग्जीन शाह मार्ग, डाइट केम्पस, मयूर पार्क और अन्य पार्किंग स्थल तक लाये जाएगें। उपरोक्त पार्किंग भरने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में वाहनों की पार्किंग की जाएगी। जहां से लोग ई-रिक्शा के माध्यम से मेला स्थल तक पहुंचेगें। नागदा-बड़नगर से आने वाले वाहन बायपास शांतिपैलेस से नानाखेड़ा, भरतपुरी तिराहा से पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर पार्क कराये जाएगें