2 साल बाद हिरासत में आये सलमान लाला ने कबूले 3 साथियों के नाम -कोर्ट से फिर रिमांड मांगेगी पुलिस, 25 लाख की मिली थी ड्रग्स

0

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  2 सालों से फरार 60 हजार के इनामी बदमाश सलमान लाला को क्राइम ब्रांच टीम ने 25 लाख कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। नागदा पुलिस रिमांड पर पूछताछ कर रही थी। उसने 3 साथियों के नाम कबूल किये है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस कोर्ट से उसका फिर रिमांड मांगेगी।
नागदा के राजस्व कालोनी में रहने वाला सलमान पिता शेरूलाल 32 वर्ष 2008 से संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था। उसकी मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस को तलाश थी। गिरफ्तारी पर 60 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 2 साल से उसकी तलाश जारी थी। कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने सूचना मिलने के बाद उसे नागदा स्थित चंबल नदी की पुलिया ग्राम बनवाड़ा से घेराबंदी कर पकड़ा था। कार में सवार सलमान ने कार छोड़कर भागने का प्रयास किया था, जिसमें घायल हो गया था। पुलिस ने उसकी कार से 25 लाख कीमत की एमडीएमए ड्रग्स बरामद की थी। नागदा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर रिमांड पर लिया था। पूछताछ में उसने अपने 3 साथियों के नाम कबूल किये है। जिसमें शाहरूख निवासी देवली प्रतापग़ढ़, मोहम्मद नवाब जावरा और अब्दुल रहमान उज्जैन के साथ मिलकर मादक पदार्थ का काम कर रहा था। फरारी के दौरान साथियों से संपर्क में था। सोमवार को रिमांड खत्म होने पर नागदा पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले में थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी ने बताया कि आरोपी का फिर से रिमांड मांगा जायेगा।
फर्जी पासपोर्ट से भाग निकला था दुबई
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आने के बाद 60 हजार के इनामी बदमाश से मिली ड्रग्स के मामले में एसपी शर्मा ने मामले का खुलासा किया था। उस दौरान सामने आया था कि सलमान लाला ने झाबुआ के थांदला स्थित वार्ड क्रमांक १३ से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना, पत्नी और पुत्र-पुत्री का पासपोर्ट, आधार और वोटर कार्ड बना लिया था। जिसके बाद दुबई चला गया था। वह कई बार दुबई की यात्रा कर चुका था और वहीं शिफ्ट होने की योजना बना रहा था। दुबई में 3 करोड़ का फ्लैट भी खरीदा है, हवाला के जरिये डेढ़ करोड़ दे चुका है। शेष डेढ़ करोड़ देना है, 2026 तक उसे दुबई में फ्लैट मिलने वाला  था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed