राजस्थान-रतलाम से आये 2 श्रद्धालुओं को कुत्ते ने काटा -महाकाल मंदिर परिसर में हुई घटना, श्रद्धज्ञलुओं ने बचाया

उज्जैन। राजस्थान और रतलाम से परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने आये 2 श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में ही शनिवार सुबह कुत्ते ने अपना शिकार बना लिया। जख्मी होने पर दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार कर छुट्टी दी। मंदिर पसिर में पहले भी कुत्ते श्रद्धालुओं को अपना शिकार बना चुके है। रतलाम से आई भार्गवी पिता विरेन्द्रसिंह 22 वर्ष और राजस्थान के निम्बाहेड़ा से आये दीपक पिता शंकरलाल 25 वर्ष को सुबह महाकाल मंदिर से जिला अस्पताल लाया गया था। दोनों के पैरों से खून बह रहा था। उन्होने बताया कि महाकाल दर्शन करने परिवार के आये है। बाबा के दर्शन करने के बाद बाहर आये थे, तभी परिसर में घूम रहे एक कुत्ते ने उन्हे अपना शिकार बना लिया। डॉक्टरों ने दोनों का उपचार करने के बाद छुट्टी दी गई। जनवरी माह में भी इटली से आये श्रद्धालु को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया था। जिन्हे मंदिर समिति की एम्बुलेंस से उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया था। पिछले वर्ष श्रावण-भादौ मास के दौरान भी ऐसी घटना होना सामने आई थी। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में कुत्ते प्रवेश कर जाते है, जो दिनभर इधर-उधर घूमते रहते है। मंदिर समिति को परिसर में खुले रूप से घूमने वाले श्वान पर ध्यान देना होगा, ताकि आगे से किसी श्रद्धालु के साथ ऐसा घटनक्रम ना हो।