टाटा कंपनी ने अंकपात मार्ग की सड़क खोदी, काम होने के बाद ठीक से मरम्मत नहीं की फिसल रहे हैं वाहन

दैनिक अवंतिका उज्जैन। टाटा कंपनी द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने के लिए पिछले दिनों अंकपात मार्ग की सड़क को खोदा था। लेकिन यहां का कार्य पूरा होने के बाद इस सड़क का ना तो कंपनी ने ठीक से भराव करवाया और ना ही इस सड़क की मरम्मत कराई है। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क पर गिट्टी बिखरी पड़ी है। इस कारण यहां से निकलने वाले वाहन रोज फिसल कर गिर रहे हैं और दुर्घटनाएं हो रही है। लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है।  नागरिकों का कहना है कि अकंपात मार्ग पर टाटा कंपनी द्वारा 2 साल पहले सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोद था कई दिनों तक कंपनी द्वारा काम पूरा नहीं किया गया और अब जब यहां का निर्माण कार्य पूरा हो गया तो सड़क की ठीक से मरम्मत भी नहीं करवाई।  इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यह सड़क अंकपात मार्ग की मुख्य सड़क है और इस पर यातायात का हमेशा अधिक दबाव रहता है लेकिन कंपनी के मनमानी की वजह से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन लोग वाहन से फिसल कर गिर रहे हैं यहां पर सड़क पर बिखरी पड़ी गिट्टी की वजह से वाहन चालक अपना संतुलन को बैठते हैं और वाहन से असंतुलित होकर गिर जाते हैं।