ट्राले से भिड़ंत के बाद 10 फीट नीचे खंती में गिरी मिनी बस -इंदौर-बुराहनपुर के 15 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन। नागदा-खाचरौद मार्ग पर बुधवार तड़के 4.30 बजे ट्राले ने आगे चल रही मिनी बस को टक्कर मार दी। बस सड़क मार्ग से नीचे उतरने के बाद 10 फीट नीचे खंती में जाकर पलट गई। दुर्घटना में 15 लोग घायल हुए है। 2 महिलाओं की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लाया गया। शेष घायलों को उपचार के लिये जनसेवा नागदा भेजा गया था।
खाचरौद थाना एसआई नानकराम पटेल ने बताया कि नागदा-खाचरौद मार्ग ग्राम बेडावन्या में मिनी बस के खंती में गिरने की खबर मिलते ही पुलिस, 108 एम्बुलेंस और डायल हंड्रेड मौके पर पहुंच गई थी। बस में सवार महिला-पुरूष और बच्चों को बाहर निकाला गया। जिन्हे उपचार के लिये स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां से सोनू पति कनिष्क और शीलाबाई  निवासी मालवा मिल चौराहा इंदौर को गंभीर चोंट होने पर जिला अस्पताल उज्जैन रैफर किया गया। अन्य घायलों को खाचरौद और नागदा जनसेवा में भर्ती किया। जांच करने पर सामने आया कि इंदौर और बुराहनपुर का रहने वाला परिवार मिनी बस क्रमांक एमपी 09 एसी 7874 में सवार होकर राजस्थान के जयपुर शादी में गया था, जहां से वापस लौट रहा था। दुर्घटनास्थल पर पीछे से सीमेंट से भरे ट्राला क्रमांक आरजे 09 जीडी 7673 ने टक्कर मारी थी। जिससे चालक का संतुलन बिगड़ा और बस खंती में जा गिरी। एसआई पटेल के अनुसार ट्राला नीमच से सीमेंट भरकर नागदा की ओर जा रहा था। मामले में ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।