महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव की स्वर्ण रथ शौभा यात्रा निकली

इंदौर। संपूर्ण विश्व को अहिंसा जियो और जीने दो का सिद्धांत बताने वाले श्रमण भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव नगर में असीम उल्लास उमंग और उत्साह के साथ विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, माणकचन्द मगनीराम गोठ के तत्वावधान में कांच मंदिर प्रांगण से वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर के 2050 वे जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में श्री जी की स्वर्ण रथ शौभा यात्रा निकली गई स्वर्ण रथ यात्रा के सारथी नेमीनगर जैन कालोनी के धर्म श्रेष्ठी कुशलराज जैन पमपम, कमलेश जैन केवल कुमार जैन परिवार ने परम सो भाग्य प्राप्त किया शौभा यात्रा का शुभारंभ मुनि श्री पुज्य सागर जी, सांसद शंकर ललवानी, एवं सामाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी समारोह के प्रमुख संयोजक एम् के जैन सुभाष नगर ने किया इस अवसर पर केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय माहपोर पुष्प मित्र भार्गव अक्षय बंम कातीलाल बम डा जैनेन्द्र जैन अमित कासलीवाल धीरेन्द्र कासलीवाल नरेन्द्र वेद राकेश विनायका राजेश जैन दद्दू श्रीमती पुष्पा कासलीवाल श्रीमती मुक्ता जैन साधना दगडे जुलूस इतबारिया बजार मल्हारगंज,गोराकुड खजूरी बाजार एवं राजबाड़ा होते हुए यशवंत रोड़ जवाहर मार्ग नरसिंह बजार होते हुए पुन कांच मंदिर पहुंचा इस शोभायात्रा में परवार समाज खरुआ जैन समाज नरसिंह पुरा समाज तुकोगंज जैन समाज यंग जैन स्टेडी ग्रुप एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के द्वारा जैन धर्म पर आधारित झांकियां निकाली गई मार्ग में जगह-जगह समाज की विभिन्न संस्थाओं के जूलूस में सम्मिलित समाज एवं ग्रुप के पदाधिकारी एवं समाज श्रेष्ठी यो का मोती की माला और दुप्पटो से जगह जगह स्वागत किया गया तत्त पश्चात स्वर्ण रथ सारथी श्री पमपम जी श्री जी को अपने मस्तक पर लेकर समारोह स्थल पर रखी रजत पाडुक शीला पर श्री जी को विराजमान किया तत पश्चात आचार्य पुष्पदंत सागर जी एवं मुनि श्री पुज्य सागर जी के आशीर्वचन हुए तत पश्चात श्री जी का स्वर्ण कलशों से अभिषेक हुआ धर्म सभा का संचालन सुशील पांड्या ने किया ।