राज राजेंद्र जयंत सेन विद्यापीठ में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

खाचरौद। श्री राज राजेंद्र जयंत सेन विद्यापीठ में विद्यार्थियों में कानून के प्रति जागरूकता के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश माननीय शोएब खान एवं सिविल न्यायाधीश माननीय पंकज बूटानी, अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री प्रमोद देवड़ा, अपर लोक अभियोजक श्री रजनीश उपाध्याय एवं अधिवक्ता एवं कैरियर मार्गदर्शक श्री हर्षित चौरडिया के विशिष्ट आतिथ्य में संपादित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय शोएब खान ने सोशल मीडिया के अनुचित प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया साथ ही कानूनी नियमों का पालन एवं संविधान के विषय में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसी अवसर पर सिविल जज श्री पंकज बूटानी मैं दैनिक जीवन में नियमों के पालन की महत्ता के बारे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही श्री प्रमोद देवड़ा, श्री रजनीश उपाध्याय, एवं श्री हर्षित चौरडिया ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वीना कुंदी ने विद्यार्थियों में नियमों की प्राथमिकता, विद्यार्थियों के अधिकार एवं कर्तव्यों के विषय में अवगत कराया।