बाडे में चल रहा था जुआघर, पुलिस दबिश में 11 पकड़ाये

उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्र में एक मकान के बाडे में बडे पैमाने पर जुआघर चलाया जा रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने खबर मिलने के बाद घेराबंदी कर दबिश मारी। 11 लोग हिरासत में आ गये, 2 भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से 59 हजार से अधिक की नगद राशि बरामद की है। मामले में 13 जुआ एक्ट का प्ररकण दर्ज किया गया है।
झारड़ा थाना प्रभारी डीएल दसोरिया ने बताया कि घाट मोहल्ला में राकेश नामक व्यक्ति के बाड़े में बडे पैमाने पर जुआ खिलाया जाने की खबर मिलने पर टीम के साथ घेराबंदी की गई। पुलिस को दो व्यक्ति भाग निकले। दबिश में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया। जो आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले थे। पुलिस ने मौके से 156 ताश पत्ती के साथ 59 हजार 440 रूपये नगद जप्त किये। जुएं का अड्डा बिना लायसेंस अवैध रूप से चलाया जा रहा था। सभी जुआरियों को थाने लाया गया और प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार राकेश भाग निकला था, जिसकी तलाश की जा रही है। उससे पूछताछ में सामने आयेगा कि कब से अवैध जुआघर चला रहा था। उसे जुड़े लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।