क्षिप्रा विहार में वारदात, 3 लाख के आभूषण चोरी परिवार माता पूजन करने गया था, चोरों ने मकान का तोड़ दिया ताला

उज्जैन। शहर में वारदात करने वाली चोरों की गैंग लगातार सक्रिय दिखाई दे रही है। बुधवार-गुरूवार रात क्षिप्रा विहार में चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया। परिवार माता पूजन के लिये पैतृक गांव गया था। चोरों ने तलाशी लेने के बाद करीब 3 लाख के आभूषण चोरी किये है। खबर मिलने पर पुलिस और फिगंर प्रिंट टीम मौके पर पहुंची थी। देर शाम तक पता नहीं चल पाया था कि बदमाश कहां से आये थे और किस ओर भागे है।नागझिरी थाना क्षेत्र के देवासरोड स्थित क्षिप्रा विहार कालोनी में रहने वाले अमृतलाल केलकर परिवार के साथ पैतृक गांव बनड़ा भल्ला नवमी पर्व होने पर माता पूजन के लिये गये थे। गुरूवार सुबह वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर समान अस्त-व्यस्त दिखाई दिया, अलमारी-दीवान पेटी खुली हुई थी। रात में ताला तोड़कर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया था। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। जांच के लिये टीम पहुंची और फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। परिवार ने बताया कि चोर अलमारी में रखा सोने का हार, अंगूठी, चेन, चांदी के आभूषण और अन्य सामान चोरी किया है। पुलिस ने जांच के बाद वारदात करने वालों की तलाश में क्षेत्र के कैमरों को तलाश करना शुरू किया है। देर शाम तक चोरों की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पाई थी। पुलिस को नहीं मिल पा रहा चोरों का सुराग चोरों की गैंग हर थाना क्षेत्र में वारदात कर रही है। 13 से 15 अप्रैल को चिमनगंज थाना क्षेत्र की कृषि उपज मंडी में दुकान के साथ एमआर-5 मार्ग नक्षत्र होटल के समीप दुकान में चोरी होना सामने आया था। उससे पहले मक्सीरोड मैत्री निकुंज कालोनी में अभिभाषक परिवार के यहां बड़ी वारदात हो गई थी। पिछले तीन माह में चोरों ने नीलंगगा, चिमनगंज, माधवनगर, नागझिरी क्षेत्र में सूने मकानों के ताले तोड़कर लाखों के आभूषण, नगदी और कीमती सामान चोरी किया है। बावजूद पुलिस को वारदात करने वालों का सुराग नहीं मिल पा रहा है।
गैंग के सामने आ चुके है फुटेजनीलगंगा और चिमनगंज थाना क्षेत्र में मकानों में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस को चोरों की गैंग के फुटेज भी मिले थे। नीलगंगा क्षेत्र के इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर बनी कालोनियों में 6 से 7 बदमाश पहुचे थे। जिनके पास हथियारनुमा औजार भी होना सामने आये थे। वहीं चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा मार्ग पर हुई चोरी में 4 बदमाशों की गैंग दिखाई दी थी। जिनके चेहरे पर कपड़े बंधे होना सामने आये थे। बदमाश पैदल ही कालोनियों में घूमते दिखाई दे रहे है। लेकिन वारदात के बाद किस रास्ते भाग रहे है, इसका पता नहीं चल पा रहा है।