गिरफ्त में आये बदमाश को रेलवे स्टेशन लेकर पहुंची पुलिस -कान पकड़कर घूमाया, लगवाई उठक-बैठक

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शहर में दहशतगर्दी फैलाने वाले बदमाश की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी। सोमवार सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उसे रेलवे स्टेशन लेकर पहुंची। जहां कान पकड़कर घूमाया गया और आटो चालको के सामने उठक-बैठक लगवाई गई। बदमाश को मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।आगररोड शिवशक्ति नगर में रहने वाला बदमाश फिरोज उर्फ कद्दू शहर में दहशतगर्दी फैलाने का काम कर रहा था। उसके खिलाफ 8 अपराधिक मामले दर्ज हो चुके थे। उसकी काफी समय से तलाश की जा रही थी। चिमनगंज पुलिस की गिरफ्त में आने पर सामने आया कि उसने कुछ दिनों पहले रेलवे स्टेशन माल गोदाम के सामने 14 से अधिक आटो और वाहनों के कांच फोड़कर दहशत फैलाई थी। उसे जीआरपी गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन वह जमानत पर रिहा हो गया था। उसके बाद भी आटो वालों का धमका रहा था। जिसके चलते चिमनगंज टीआई हितेश पाटिल अपनी टीम के साथ बदमाश को रेलवे स्टेशन लेकर पहुंच गये। आटो चालको में उसकी दहशत को कम करने लिये बदमाश को कान पकड़कर घूमाया गया और उठक-बैठक लगवाई गई। पुलिस की कार्यशैली को देख आटो चालको में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ गया। पुलिस के अनुसार बदमाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।