April 16, 2024
– रात में कर्फ्यू के कारण श्रद्धालु नहीं आ सकेंगे मंदिर
– तड़के 4 बजे होने भस्म आरती के अलावा रात 11 की शयन आरती में भी प्रवेश नहीं

ब्रह्मास्त्र उज्जैन।  कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए एक बार फिर महाकाल की भस्म आरती में शनिवार से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तड़के 4 बजे होने वाली भस्म आरती में देशभर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू के कारण श्रद्धालु सुबह जल्दी आरती में नहीं पहुंच पाएंगे। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि  रात्रि कालीन शयन आरती में भी श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं हो सकेगा। मंदिर में दर्शन के समय को लेकर शनिवार को बैठक में निर्णय लिया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते रात 11 से सुबह के 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। इसके चलते श्रद्धालु मंदिर तक आ जा नहीं सकेंगे। ऐसे में केवल मंदिर के पुजारियों को ही आरती पूजा के लिए रात में आने की अनुमति रहेगी। कोरोना के चलते नियम पालन हेतु मंदिर में अन्य दर्शन व्यवस्था को लेकर शनिवार को बैठक बुलाई गई है जिसमें निर्णय लिया जाएगा।