April 23, 2024

– इस समय सूर्य उपासना से मिलेगा पुण्य, खरमास होने से मांगलिक कार्य नहीं

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। पौष मास में 26 दिसंबर तक सिर्फ एक ही व्रत होगा। लेकिन खरीदी के लिए मुहूर्त जरूर आ रहे हैं। हालांकि अभी खरमास चलने के कारण शुभ व मांगलिक कार्य तो पूर्ण रूप से बंद है। लेकिन मुहूर्त में लोग चाहे तो घर के लिए जरूरी चीजों की बाजार से खरीदी जरूरी कर सकते हैं।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया इन दिनों में सिर्फ एक ही व्रत रहेगा। रविवार को पौष महीने की सूर्य सप्तमी का व्रत किया जाएगा। इनके अलावा इस सप्ताह कोई त्योहार या पर्व नहीं आ रहा है। लेकिन पौष महीना होने से इन दिनों रोज सूर्य को अर्घ्य देने और पूजा करने का जरूर पुण्य फल मिलता है। इन दिनों मे कोई भी ग्रह भी राशि नहीं बदलेगा। हालांकि खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए 3 शुभ मुहूर्त जरूर आ रहे हैं। खरमास भी चल रहा है। इसलिए अब शुभ व मांगलिक कार्य तो नहीं किए जा सकते हैं। इसके लिए तो लोगों को अब 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व तक इंतजार ही करना होगा। इसके बाद ही व कार्य के लिए मुहूर्त निकल पाएंगे।

जाने अभी 26 दिसंबर तक कौन सी तिथि, व्रत रहेंगे
24 दिसंबर – शुक्रवार – पौष कृष्ण पक्ष पंचमी
25 दिसंबर – शनिवार – पौष कृष्ण पक्ष, षष्ठी
26 दिसंबर – रविवार – पौष कृष्ण पक्ष, सप्तमी

ज्योतिष के नजरिए से जाने कौन से खास मुहूर्त आ रहे
25 दिसंबर- शनिवार – रवि योग
26 दिसंबर –  रविवार – त्रिपुष्कर योग व सर्वार्थसिद्धि योग