परम पूज्य चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी का आगमन इंदौर की और

इंदौर। परम पुज्य चर्या शिरोमणी शताब्दी देशनाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के इंदौर की और बढ़ते कदम
परम पूज्य चर्या शिरोमणि विशुद्ध सागर जी महाराज दिल्ली से पद विहार कर गाँव गाँव शहर शहर धर्म देशना देते हुए नमोस्तु शासन जयवंत करते हुए मां अहिल्या की नगरी इंदौर की और पधार रहे
दिगंबर जैन समाज सामाजिक युवा प्रकोष्ठ ( शीश महल ) के युवा बडनगर से रलायता तक विहार में पहुँचे
विहार में शामिल थे नकुल जैन पाटोदी, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महावीर जैन, चिंतन जैन , स्वप्निल जैन, अतिशय जैन ओम पाटोदी, रवी जैन , नीरज जैन, पंडित जी, मयंक सेठी, पवन जैन , पवन पाटोदी , अतिशय सोनी राहुल झांझरी, चिराग़ गोधा, राजेश गोधा, निशा गोधा, पिंकी पाटोदी,
भीषण गर्मी में गुरूदेव के कदम इंदौर की और बढ़ रहे है युवा प्रकोष्ठ प्रवक्ता राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
गुरूदेव के ससंघ सानिध्य में गोमटगिरी तीर्थ क्षेत्र पर ३/३/२४ रविवार को सुबह 8/30 बजे आचार्य श्री की मंगल मय दिव्य देशना, महामस्तकाभिषेक , व आहार चर्या के बाद दोपहर 2बजे से नव निर्मित जिनालय शीतल धाम गांधी नगर पंचकल्याण हेतु भव्यातिभव्य शोभा यात्रा के साथ भव्य मंगल प्रवेश शोभायात्रा ।