सोयतकला मे पूर्व सफाईकर्मी ने शुरू किया आमरण अनशन

आगर मालवा। जिले के सोयतकलां मे दरोगा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते जैसे नारेबाजी के साथ नगर परिषद के सामने सफाई कामगार शर्मिला वाल्मीकि डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लेकर आमरण अनशन पर बैठ गई। इस दौरान उन्होंने दिनभर नारेबाजी की। महिला का कहना है कि जब तक राकेश छतरबिंद पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वह आमरण अनशन पर बैठी रहेंगी। ज्ञात हो दरोगा पर महिला ने 80 हजार रुपए लेकर नौकरी पर रखने का आरोप लगाया था व 8 माह बाद महिला को बिना सूचना दिए नौकरी से हटा दिया। इसके बाद से ही महिला ने लगातार कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीएमओ तक शिकायत की लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं। इसी से नाराज महिला बुधवार को नगर परिषद के सामने आमरण अनशन पर बैठ गई। सोमवार को हुई जांच-पिछले दिनों महिला ने सीएमओ को आवेदन देकर राकेश छतरबिंद पर कार्रवाई की मांग की थी। इस आधार पर वत्स ने जांच दल गठित किया। दल ने सोमवार को राकेश छतरबिंद व महिला सफाई कर्मचारी के आरोपों की जांच की, लेकिन शर्मिला जांच दल से संतुष्ट नहीं है।

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया