मवेशियों से भरी पिकअप में मिली कच्ची शराब की 2 केन
उज्जैन। रात्रि गश्त के दौरान इंगोरिया पुलिस को खबर मिली कि उज्जैन से बड़नगर की ओर जा रही पिकअप क्रमांक एमपी 13 झेडजी 5934 में मवेशी भरे हुए है। थाना प्रभारी आंद्रेयास कटारा ने पिकअप को पकड़ने के लिये टीम रवाना की। वाहन उज्जैन की ओर से आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने रफ्तार तेज कर ली। पुलिस टीम ने पीछा किया और चालक शैल पब्लिक स्कूल के पास पिकअप छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 10 मवेशी भरे होना सामने आये। जिनके मुंह और पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। पुलिस ने मवेशियों को मुक्त कराया। वहीं पिकअप को जप्त कर थाने लाया गया। जहां ड्रायवर सीट के ऊपर बने केबिन में 2 प्लास्टिक की केन रखी होना पाई गई। जिसे खोलने पर उसमें हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब भरी होना सामने आया। केन 30-30 लीटर की थी। पुलिस ने मामले में गौवंश अधिनियम, पशुक्रूरता अधिनियम और अवैध शराब का प्रकरण दर्ज किया। पिकअप नम्बर के आधार पर उसके मालिक और चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी कटारा ने बताया कि पिकअप को पीछा कर पकड़ने में उपनिरीक्षक आर.एस. तोमर, प्रधान आरक्षक जितेंद्र झा और सैनिक राकेश परिहार की भूमिका रही है।