एम.पी. टूरिज्म एम.डी. द्वारा ग्राण्ड होटल का निरीक्षण किया

दैनिक अवंतिका उज्जैन

एम.पी. टूरिज्म एम.डी. द्वारा ग्राण्ड होटल का निरीक्षण किया उज्जैन: एमपी टूरिज्म विभाग के एमडी डॉ. इलैया राजा टी द्वारा शुक्रवार को निगम आयुक्त  आशीष पाठक के साथ नगर निगम द्वारा संधारित एवं संचालित ग्राण्ड होटल का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी।  एमपी टूरिज्म एमडी डॉ. इलैया राजा टी द्वारा ग्राण्ड होटल के कमरे, मीटिंग हॉल, लान इत्यादि का अवलोकन करते हुए इसके संचालन की जानकारी प्राप्त की एवं ग्राण्ड होटल को टूरिज्म विभाग को हस्तांतरित कर हेरिटेज होटल के रूप में विकसित कर संचालित करने के लिए कहा गया।

Author: Dainik Awantika