-पटनी बाजार में दिनदहाड़े वारदात, सामने आये फुटेज पलक झपकते ही 47 ग्राम वजनी सोने की चेन चुराकर भागे महिला-पुरूष

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) ग्राहक बनकर आभूषण दुकान पहुंचे महिला-पुरूष ने दुकानदार की पलकझपकते ही सोने की तीन चेन चोरी कर ली। वारदात के बाद दोनों काफी तेजी सेबाइक पर सवार होकर भाग निकले। मामले की शिकायत खाराकुआ थाना पुलिस से कीगई है। वारदात करने वालों के फुटेज सामने आये है।शुक्रवार को पटनी बाजार में डीएस ज्वेलर्स पर बाइक सवार एक महिला-पुरूषदोपहर 2 बजे के लगभग पहुंचे थे। दुकान पर प्रमोद जैन थे। दोनों ने सोनेकी चेन दिखाने के लिये कहा। प्रमोद जैन ने उन्हे चेने दिखाना शुरू किया।दोनों महिला-पुरूष ने बातों में भाव और वजन पूछना शुरू किया। प्रमोद जैनवजन कर भाव बताते इस बीच दोनों ने तीन चेन उड़ा दी। कुछ देर में ही दोनोंदुकान से बाहर निकल गये। उन्होने अपनी बाइक स्टार्ट की और तेजी के साथनिकल गये। प्रमोद जैन ने चेन का स्टॉक एकत्रित किया तो गड़बड़ नजर आई।उन्होने चेन का वजन किया तो 47-48 ग्राम वजन की तीन चेन गायब होना सामनेआई। उन्होने तुरंत कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें दोनों चेन चोरी करतेदिखाई दिये। वारदात की खबर पटनी बाजार और लखेरवाड़ी में फैल गई। मामले कीसूचना मिलने पर खाराकुआ थाना पुलिस पहुंची और आसपास लगे कैमरों के फुटेजभी देखे। महिला और पुरूष भागते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने शिकायती आवेदनलेकर जांच शुरू की है। शहर में लगे स्मार्ट सिटी के कैमरे भी देखे जा रहेहै। बाइक बिना नबंर की होना सामने आई है, जो पल्सर बताई जा रही है।फ्रीगंज और लखेरवाड़ी पहुंचे थे दोनोंपटनी बाजार में हुई वारदात के बाद डीएस ज्वेलर्स पर सामने आये फुटेजफ्रीगंज, लखेरवाड़ी सहित अन्य आभूषण व्यपारियों तक पहुंच गये। जिसे देखनेके बाद पता चला कि बाइक सवार महिला-पुरूष फ्रीगंज में भी क़ुछ दुकानों परपहुंचे थे। वहीं लखेरवाड़ी में चार से पांच दुकानों पर ग्राहक बनकर आयेथे। लेकिन दुकानदारों की सर्तकता के चलते अपने मकसद में कामयाब नहीं होपाये।गुना में कर चुके है वारदातबताया जा रहा है वारदात कर भागे महिला-पुरूष के फुटेज सोशल मीडिया परतेजी से वायरल हुए, उसके बाद सामने आया कि दोनों कुछ समय पहले गुना मेंभी वारदात को अंजाम दे चुके है। कुछ दुकानदारों का कहना था कि हुलिये औरपहनावे से दोनों सिंधी समाज के होना प्रतीत हो रहे है। दोनों नार्मलतरीके से दुकान पर खरीदी के लिये आये थे।