बीयर बार के कर्मचारियों ने तानी रिवॉल्वर…रोड पर पटक पटक कर मारा…video..आठ पर प्रकरण दर्ज चार गिरफ्तार

उज्जैन। उज्जैन के नीलगंगा थाना के इंदौर रोड के बायपास सांवराखेड़ी के पास। माली तड़का बार के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे कर्मचारियों के द्वारा वह पर सिगरेट पीने आए मोहित राठौड़ नाम के युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया वही

वारदात मंगलवार देर रात दो युवकों को डंडे से पीटा, घसीटा और फिर रिवॉल्वर अड़ाकर जमीन पर पटककर मारा गया। मारपीट करने वाले बीयर बार के कर्मचारी हैं। युवकों की इनसे पैसों को लेकर कहासुनी हो गई थी।

घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र में शांति पैलेस-सांवराखेड़ी बायपास मार्ग स्थित ‘अपना बार’ के बाहर की है। यहाँ चिमनगंज का रहने वाला मोहित गंभीर घायल हो गया। पुलिस उसे रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया हे जिसका उपचार जारी हैं। पुलिस ने आठ हमलावरों पर बलवा धारा 326, 324, 323 , 294 सहित विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज कर चार को आरोपियों को हिरासत में ले लिया बाकी चार की तलाश जारी हैं थाना प्रभारी ने बताया की मामले में अभी और धाराए बड़ाई जायगी और अपराध करने वाले बदमाशो पर सख्त कारवाई की जायगी ।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी

You may have missed