डेढ़ माह बाद गिरफ्त में आया ट्रक चोरी का आरोपी

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) ट्रक के मामले में फरार चल रहे आरोपी को देवास से गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पूर्व में वारदात से जुड़े पिता-पुत्र के साथ 2 कबाडी जेल भेजे जा चुके है। नागझिरी थाना क्षेत्र की क्षिप्रा विहार कालोनी से 8 दिसंबर 2023 को ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3624 चोरी हो गया था। मामले में भगवतसिंह सिसौदियानिवासी एलाउंस सिटी आगररोड ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस नेसीसीटीवी कैमरों की मदद से नागझिरी में रहने वाले समीर और उसके पुत्रजिशान को गिरफ्तार किया था। दोनों ने महेश पिता दरियावसिंह चौहान निवासीमेंडकी नई मल्टी देवास के साथ मिलकर ट्रक चोरी करने के बाद इंदौर के 2कबाडियों को 3 लाख में बेच दिया था। महेश चोरी की वारदात के बाद से फरारचल रहा था। जिसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई द्वारिकाप्रसाद ने बताया कि पूछताछ में आरोपी का कहना था कि उसे समीर ने ट्रकइंदौर बायपास तक छोडऩे का कहा था। वह क्षिप्रा विहार से ट्रक इंदौर तकलेकर गया था। एएसआई के अनुसार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गयाहै। मामले से जुड़े इंदौर के दो कबाडी खाजू खां और वसीम को पूर्व मेंगिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे ट्रक के पार्ट्स और बॉडी बरामद की गई थी।