नाक का कांटा खरीदने आई थी, चुराकर ले गई 14 सोने की चेन -दूसरे दिन वारदात का चला पता, कैमरे में दिखी 4 महिलाएं

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) ग्राहक बनकर आभूषण दुकान पर पहुंची चार महिलाओं ने नाक का काटा दिखाने को कहा। दुकानदार उन्हे काटा दिखाने लगा। तभी महिलाओं ने दूसरे आभूषण देखना भी शुरू कर दिये और 14 सोने की चेन से भरा बॉक्स उड़ा दिया। मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। बड़नगर के महाराणा प्रताप चौक में रहने वाला हितेश पिता अशोक कुमार काला क्षेत्र में ही सोने-चांदी के आभूषण दुकान चलता है। 11 जनवरी की शाम कोदुकान पर चार महिलाएं सोने का नाक का कांटा खरीदने के बहाने पहुंची। हितेश ने उन्हे नाक के कांटे दिखाना शुरू किया। करीब 15 मिनट तक कांटा देखने के बाद महिलाएं चली गई। दूसरे दिन हितेश ने सामान का मिलान किया। जिसमें 14 सोने की चेन रखा बॉक्स गायब था। उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें चारों महिलाएं दिखाई दी। एक महिला चेन का बॉक्स साड़ी में छुपाती दिखाई दी। लाखों रूपये कीमत की चेन चोरी होने पर मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही पुलिस बड़नगर टींआई मनीष दुबे ने बताया मामला थाने पर एक दिन बाद पहुंचा है। दुकान के फुटेज मिले है। प्रकरण दर्ज करने के बाद दुकान की ओर आने  और जाने वाले मार्ग के साथ बस स्टेंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे है, ताकि महिलाओं का पता चल सके। गौरतलब हो कि बड़नगर में इससे पहले भी चार वारदात इसी प्रकार की हो चुकी है। वहीं उज्जैन में भी आभूषण दुकानों पर कई वारदात होना सामने आ चुकी है। पुलिस कुछ मामलों मेंही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पाई है।