नहीं चलेगी अब बीमारियों की दादागिरी ,,,स्वस्थ रहने का फार्मूला है राहगीरी

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में 2014 में प्रति रविवार राहगीरी शुरू की गई थी जिसमें शहर वासी बड़ी संख्या में भाग लेते थे और अपने परिवार के साथ सड़कों पर निकलते थे इस दौरान नाच गाने मस्ती से भरपूर नजारे देखने को मिलते थे। लेकिन कोरोना महामारी के चलते राहगीरी पर प्रतिबंध लगाते हुए पूरी तरह से बंद कर दिया था। धूम मस्ती भरा रविवार फिर राहगीरी शुरू…..

जिसे अब दोबारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रति रविवार को होने वाली राहगीरी को फिर से हरी झंडी दिखाते हुए आने वाले रविवार से शहर वासियों को स्वस्थ रखने और रहने उद्देश्य से राहगीरी का एक बार फिर से शुभारंभ करेंगे और एक बार फिर प्रति रविवार अल सुबह नाच गाने धूम मस्ती भरे नज़ारे देखने को मिलेंगे ।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी